चौराहों के सुंदरीकरण को नहीं मिल रहे ठेकेदार

इलाहाबाद। इलाहाबाद विकास प्राधिकरण (एडीए) ने कंभ मेले के मद्देनजर शहर के 32 चौराहों और तिराहों के संदरीकरण की योजना बनाई है। करीब आधा दर्जन चौराहों के टेंडर फाइनल होने के बाद गंटीकगार हो गया है। लेकिन बाकी चौराहों और तिराहों के संदरीकरण के लिए ठेकेदार दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। विभाग की ओर से कई बार टेंडर कराए जाने के बावजद ठेकेदारों ने टेंडर नहीं डाला, जिससे काम शरू नहीं हो सका है। एडीए ने पहले कल 25 चौराहों के संदरीकरण की योजना बनाई थी। हालांकि, अब इनकी संख्या बढ़ाकर 32 कर दी गई है। चौराहों के सुंदरीकरण में ठेकेदारों के दिलचस्पी न लेने की वजह चौराहों पर लगी होर्डिगें निकलवाने, ट्रैफिक सिग्नलों की शिफ्टिंग के कारण होने वाले कई झाम बताई जा रही है। पहले इन चौराहों के सुंदरीकरण की थी योजना- हर्षवर्धन चौराहा, झंसी में अंदावा चौराहा, सीएमपी डॉट पुल इंटरसेक्शन, तुलसीदास प्रतिमा चौराहा, फायर ब्रिगेड चौराहा, पंडित मदन मोहन मालवीय प्रतिमा चौराहा, एमएनएनआइटी तिराहा, फाफामऊ तिराहा, बाबा चौराहा, महर्षि वाल्मीकि चौराहा, राजरूपपुर पुलिस चौकी तिराहा, सालिकराज जायसवाल प्रतिमा तिराहा, रामबाग डॉट पल. बैरहना चौराहा, बांगड़ धर्मशाला तिराहा, जीटी जवाहर चौराहा, लेप्रशी मिशन चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा, बालसन चौराहा, मनमोहन पार्क चौराहा, लक्ष्मी टॉकीज चौराहा, ट्रैफिक चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा और धोबीघाट चौराहा। बाद में ये चौराहे-तिराहे किए गए शामिल- सहसों चौराहा, रामबाग चौराहा, जगत तारन डिग्री कालेज चौराहा, लूकरगंज आरओबी, बाई का बाग तिराहा, खुल्दाबाद चौराहा और चंद्रलोक टॉकीज चौराहा। अधिशासी अभियंता एसडी शर्मा के मुताबिक फायर ब्रिगेड चौराहा, अंदावा चौराहा, बाबा चौराहा, महर्षि वाल्मीकि चौराहा के सुंदरीकरण के लिए काम शुरू हो गया है। महाराणा प्रताप चौराहा पर मार्किंग हो गई है।